युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान को जिला निवासियों से मिल रहा भारी समर्थन : मोहिंदर भगत

वार्ड नं. 54, 55 और 56 की वार्ड डिफेंस समितियों ने नशा खत्म करने का लिया प्रण

 

 

जालंधर(सुखविंदर सुखी), 24 मई: पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशे के खात्मे के लिए शुरू किए गए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ’ अभियान को राज्य के लोगों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे है।

 

यह बात पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए शुरू किए गए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत वार्ड नंबर 54, 55 और 56 में वार्ड रक्षा समितियों की बड़ी सभाओं को संबोधित करते हुए कही।

 

लसूडी मोहल्ला, बस्ती मिट्ठू और बाबा बुड्ढा जी नगर में आयोजित इन समागमों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य से नशे को खत्म करने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही नशा पीड़ितों के उपचार एवं पुनर्वास के लिए समुचित उपचार सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही जन-जागरूकता के माध्यम से नशे के खिलाफ संदेश घर-घर पहुंचाया जा रहा है।

 

श्री भगत ने नशे के उन्मूलन में वार्ड डिफेंस समितियों द्वारा निभाई जा रही सक्रिय भूमिका की सराहना की तथा कहा कि ये समितियां अपने-अपने गांवों/वार्डों में नशे की रोकथाम के अलावा नशे पर निर्भर लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए भी अथक प्रयास कर रही हैं।

 

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम की बदौलत नशे पर निर्भर लोग नशे की बुराई से छुटकारा पाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने वार्ड डिफेंस समितियों के सदस्यों से कहा कि वे पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ’ को जन आंदोलन बनाएं तथा इसे जिले के घर-घर तक पहुंचाएं, ताकि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके।

 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने नशे की सप्लाई चेन को तोड़ा है, नशे के कारोबार में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है और नशे की काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड डिफेंस समिति की बैठकों में बड़ी संख्या में लोगों का शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि लोगों को पंजाब सरकार द्वारा नशे के उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भरोसा है।

 

श्री भगत ने कहा कि राज्य को रंगला पंजाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशे की लत में फंसे लोगों को नशा छोड़ने तथा उनके पुनर्वास पर पूरा ध्यान दे रही है।

 

इस अवसर पर उन्होंने नशा न करने, नशा न करने देने, नशा बेचने वालों और नशा तस्करों की मदद करने वालों का विरोध करने तथा पंजाब को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की शपथ भी ली। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को सफल बनाने में सरकार का सहयोग करें ताकि राज्य को नशा मुक्त व खुशहाल पंजाब बनाया जा सके।

 

इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारी ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी स्वायत्तता दी गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नशे से संबंधित कोई भी जानकारी व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 के माध्यम से सांझा करें। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रग डीलरों के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment