Salman Khan show Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 रविवार से शुरु होने जा रहा है। फैंस शो के हर मिनट हर पल की खबर जानने को बेताब हैं। ऐसे में प्रीमियर से 24 घंटे पहले बिग बॉस के सेट पर अनिरुद्धाचार्य महाराज पहुंचे। अब खबर आ रही है कि वह भी घर का हिस्सा बनेंगे। कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स अपने दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज देने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं, अनिरुद्धाचार्य महाराज का वीडियो देखकर फैंस भी काफी हैरान हो रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने तो पहले शो में आने से मना कर दिया था फिर जब उनकी फीस बढ़ाई गई होगी तो उन्होंने आने के लिए हामी भर दी। बिग बॉस 18 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो में कौन-कौन आएगा इसको लेकर चारों तरफ चर्चा है। वहीं, शो में आने वाले 3 फाइनल कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए है। शो के प्रीमियर में जहां सलमान खान के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, कथावचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी शो के सेट पर पहुंचे। अब सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। क्या वह शो का हिस्सा होंगे? क्या वह बिग बॉस 18 के घर में रहने के लिए आ रहे है? तो बता दें, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खबर है कि अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने नहीं, बल्कि प्रीमियर वाले दिन लोगों का मनोरंजन करने के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंचे हैं। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।


