अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स में योग दिवस का आयोजन*

जालंधर, 21 जून (अखंड केसरी ब्यूरो):- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स लिधरां जालन्धर में बटालियन के कमाण्डेन्ट के मार्गदर्शन में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर निपुण योग गुरू की देखरेख में अधिकारियों एवं जवानों ने योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम की विधियों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर योग गुरू ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक है बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक विकास के लिए भी आवश्यक है। नियमित योगा अभ्यास से तनाव, चिंता जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। योग न केवल हमारे शरीर को मजबूत बनाता है बल्कि हमें आत्म नियंत्रण और आत्म जागरूता भी सिखाता है। कार्यक्रम में सभी जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के प्रति अपनी प्रतिबता  दिखाई।

Share This Article
Leave a comment