अखंड केसरी ब्यूरो (प्रसार भारती):- झांसी में राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक संयुक्त रैली की, जिसमें वे गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करते हुए नजर आए। राहुल ने कहा कि भाजपा वाले 22 अरबपति बना रहे हैं, जबकि वे करोड़ों लखपति बनाने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर हर परिवार से एक महिला को चुनकर उनके खाते में एक लाख रुपये भेजे जाएंगे। वे इसके अलावा गरीब किसानों के कर्जे को भी माफ करने का वादा करते हुए यूपीए सरकार में किया था।
राहुल ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें अग्निवीर योजना को फाड़कर कचरे में फेंक देना है और उन्हें शहीदों के साथ भेदभाव नहीं करने देंगे। उन्होंने मुफ्त अनाज योजना की भी याद दिलाई और कहा कि उनकी सरकार बनने पर वे इसे तहत और अधिक, अच्छी क्वालिटी का राशन देंगे। वे गरीबों, किसानों, और कमजोर लोगों की सरकार की मांग करते रहे और कहते हैं कि अंबानी-अडानी की सरकार हटाई जानी चाहिए।
अखिलेश यादव ने भी राहुल के साथ मिलकर भाजपा को निशाना बनाया और कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुना करने का झूठा वादा किया है, जिससे किसान और आम आदमी महंगाई से परेशान हैं।



