लॉरेंस विश्नोई मामले में पप्पू यादव पर बृजभूषण सिंह का तीखा कटाक्ष, ‘बाहुबली’ की सुरक्षा मांग पर राजनीति गरमाई”

पटना, 02 नवंबर (पीबीएनएस): लॉरेंस विश्नोई मामले में चर्चित बाहुबली नेता पप्पू यादव पर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने तीखा कटाक्ष किया। पप्पू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि बिहार में खुद को बाहुबली कहने वाले यादव अब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “एक कोई बिहार के बाहुबली हैं, बहुत बड़े बाहुबली हैं, तीन-चार कुंतल का वजन है उनका, लेकिन अब सुरक्षा की जरूरत पड़ रही है। बयान दिए बिना इनका काम नहीं चलता।” बृजभूषण सिंह के इस कटाक्ष से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। लॉरेंस विश्नोई मामले में पप्पू यादव ने पहले भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी, और अब बृजभूषण सिंह के तंज के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं और तेज हो गई हैं। इस कटाक्ष से यह संकेत मिलता है कि विश्नोई मामले में पप्पू यादव की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिससे विवाद और गहरा गया है।

Share This Article
Leave a comment