फर्जी महिला पुलिसकर्मी समेत 4 तस्कर गिरफ्तार : 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद, सरगना महिला पाकिस्तान से मंगवाती थी ड्रग

अमृतसर। अमृतसर पुलिस ने एक फर्जी महिला पुलिसकर्मी को पकड़ा है, जो सीमा पार से चल रहे एक बड़े ड्रग रैकेट का हिस्सा थी। पुलिस ने इब्बन कलां गांव की 27 वर्षीय मनदीप कौर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मनदीप कौर गिरोह की सरगना है। वह कभी-कभी पुलिस की वर्दी पहनकर नशे की तस्करी करती थी। मनदीप का पैतृक घर भारत-पाक सीमा से महज 2 किलोमीटर दूर तरनतारन के खालरा गांव में है। उसके एक रिश्तेदार ने ही उसे पाकिस्तानी तस्करों से मिलवाया था।

आरोपी मनदीप कौर गिरोह की सरगना
आरोपी मनदीप कौर गिरोह की सरगना

पुलिस ने मनदीप के साथ छेहरटा के आलम अरोड़ा (23), मनमीत उर्फ गोलू (21) और तरनतारन के एक 18 वर्षीय युवक को भी गिरफ्तार किया है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पहले मनदीप और उसके दो साथियों को पकड़ा गया। फिर उनकी निशानदेही पर चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है। अमृतसर के पुलिस स्टेशन छेहरटा में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 (सी), 21 (बी) और 29 के तहत 20 मार्च, 2025 को मामला एफआईआर नंबर 53 दर्ज किया गया है।

Share This Article
Leave a comment