नशा तस्कर खिलाफ कार्रवाई : देहात पुलिस ने पंचायत की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई कोठी से हटवाया अवैध कब्जा

जालंधर जालंधर जिले में देहात पुलिस ने “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहिम के तहत गांव बुरज हसन में नशा तस्कर सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने पंचायत की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई कोठी को पंचायत और बीडीपीओ दफ्तर के हवाले कर दिया।
तस्कर का घर गिराते हुए। - Dainik Bhaskar

जालंधर देहात पुलिस तस्कर का घर गिराते हुए।

जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- एएसपी परमिंदर सिंह हीर और डीएसपी सरवन सिंह बल की निगरानी में थाना बिलगा की टीम द्वारा की गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव बुरज हसन में 30 मरले पंचायत जमीन पर बने मकान को खाली करवाया।

इस जमीन का नशा तस्कर सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा लंबे समय से नशा बेचने के अड्डे के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था। मौके पर नायब तहसीलदार नूरमहल की मौजूदगी में पंचायत और बीडीपीओ को जमीन का कब्जा सौंप दिया गया।

नशा तस्कर पर कार्रवाई के लिए पुलिस पुलिस पार्टी।
नशा तस्कर पर कार्रवाई के लिए पुलिस पुलिस पार्टी।

डीएसपी सरवन सिंह बल ने बताया कि सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा के खिलाफ पहले से नशा तस्करी के 3 और मारपीट के 3 मामले दर्ज हैं। वह लगातार नशे का कारोबार करता आ रहा था। पंजाब सरकार की “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहिम के तहत उसके खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशा बेचने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Share This Article
Leave a comment