वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर करवाया जा सकता है रजिस्ट्रेशन
जालंधर, 9 जुलाई:- जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो की उपनिदेशक नीलम महे ने बताया कि भारतीय वायुसेना, अंबाला यूनिट पंजाब में अग्निवीर वायु-02/2026 (इनटेक) के लिए भर्ती कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस भर्ती के लिए 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा 25 सितंबर 2025 को होगी। उन्होंने बताया कि उक्त भर्ती के लिए अभ्यर्थी लड़का व लड़की का जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देते हुए उपनिदेशक ने बताया कि उम्मीदवार को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिक विज्ञान व अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/बारहवीं/समकक्ष परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना टेक्नोलॉजी) में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स तथा अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा कोर्स (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन) (यदि डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी विषय नहीं है) उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा गैर व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास होना चाहिए। केन्द्रीय/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी और अंग्रेजी में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों तथा वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% अंक (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी व्यावसायिक पाठ्यक्रम में विषय नहीं है) प्राप्त किए हों।
उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार, विज्ञान विषयों के अलावा, अभ्यर्थी ने केन्द्रीय/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम/विषय में इंटरमीडिएट/बारहवीं/समकक्ष परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ तथा व्यावसायिक विषय में अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% अंक (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में विषय नहीं है) प्राप्त किए हों अथवा गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स उत्तीर्ण किया हो। केन्द्रीय/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण (इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में विषय नहीं है) होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन किया जा सकता है।


