अखंड केसरी ब्यूरो :-, 25 मार्च: लोकसभा सदस्य और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके आठ सहयोगियों को चार दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद आज सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच अजनाला अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपियों की सात दिन की रिमांड की मांग की, लेकिन माननीय अदालत ने केवल तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर करते हुए 28 मार्च तक का समय दिया। डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों बसंत सिंह, भगवंत सिंह बाजेखाना, गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह कलसी, गुरिंदरपाल सिंह, हरजीत सिंह, कुलवंत सिंह और अमनप्रीत सिंह अमना को अजनाला थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 39 के तहत अदालत में पेश किया गया। सभी आरोपियों पर 23 फरवरी 2023 को अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले का मामला दर्ज है। अदालत ने सभी आरोपियों को 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अदालत परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।


