अकाली दल की (पंजाब बचाओ यात्रा ) अमृतसर से शुरू,सुखबीर सिंह बादल यात्रा के साथ अटारी से रवाना

पंजाब :- पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पंजाब बचाओ यात्रा आज अटारी से रवाना हुई। इससे पहले बादल गोल्डन टेंपल में श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे और अरदास की। यहां उनके साथ अकाली दल की सीनियर लीडरशिप व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट धामी सहित सदस्य भी मौजूद थे।

इसके बाद सुखबीर बादल सीधे अटारी पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों से बातचीत की है। किसानों ने उन्हें उनकी शर्तें मानने पर समर्थन देने की बात कही। किसानों ने सरहद पर लगी कंटीली तारों के पार उनकी जमीनों के मसले को उठाया। सुखबीर बादल ने भी वादा किया कि सरकार बनने के बाद उनकी मुश्किलों का हल निकाला जाएगा।

SGPC प्रधान धामी ने अरदास के बाद ही आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े बड़े सपने दिखा कर सरकार तो पंजाब में बना ली, लेकिन एक भी कार्य सफल नहीं हुआ। पंजाब में नशा बढ़ता जा रहा है। हमारी पीढ़ी नशे की चपेट में हैं। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो चुकी है। डेवलपमेंट पूरी तरह से ठप है। इसीलिए अकाली दल ने आज श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास की है और आज से पंजाब बचाओ यात्रा शुरू हो रही है।

Share This Article
Leave a comment