पठानकोट, 4 दिसंबर: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर पठानकोट से विधायक और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से राज्य में गुंडों और गैंगस्टरों का राज कायम हो गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त सुखबीर सिंह बादल पर हमला होने के बावजूद पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां कहां थीं। अश्वनी शर्मा ने भगवान का धन्यवाद करते हुए कहा कि गुरुद्वारा साहिब में सेवा करते समय सुखबीर सिंह बादल पर हुए इस हमले में एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने कहा कि पंजाब के मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक हैं, जहां दुकानदार, व्यापारी और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पूरी तरह भगवान भरोसे जीने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में खुलेआम फिरौती मांगी जाती है और दिनदहाड़े गोली मारकर हत्याएं की जाती हैं। अश्वनी शर्मा ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार से कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की।


