अखंड केसरी ब्यूरो :-शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने ब्रैम्पटन और सरे, कनाडा में हाल ही में हुई घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिख धर्म की शिक्षाओं में धार्मिक स्थलों पर हमला करना कभी नहीं रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर पर कोई हमला नहीं हुआ था, बल्कि यह घटना मंदिर के बाहर हुई झड़प की थी, जिसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया है। लेकिन इसके बावजूद इसे सोशल मीडिया और मीडिया में मंदिर पर हमले के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो निंदनीय है। उन्होंने 1984 की घटनाओं का हवाला देते हुए बताया कि उस दौरान करीब 35 गुरुद्वारों पर हमले हुए थे, लेकिन किसी भी सिख ने किसी मंदिर पर हमला नहीं किया था। जत्थेदार ने सिख समुदाय के अनुशासन और धार्मिक स्थलों के प्रति आदरभाव को दोहराते हुए कहा कि यह गलतफहमी दूर करना आवश्यक है और सिख धर्म के अनुयायियों की छवि को गलत ढंग से प्रस्तुत करना अत्यंत खेदजनक है।


