आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी दविंदर बंबीहा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से 6 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या और असला एक्ट के तहत केस शामिल हैं।
फरीदकोट में एटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और सीआईए जैतो की संयुक्त टीम ने दविंदर बंबीहा गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी मोगा के गांव तलवंडी भंगेरिया का रहने वाला है। वह विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल और दविंदर बंबीहा गैंग का शूटर है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मनप्रीत फरीदकोट के इलाकों में घूम रहा है। टीम ने गांव घूगियाना से सादिक रोड पर नाका लगाया। आरोपी मोटरसाइकिल पर आता दिखा। रुकने का इशारा करने पर उसने पुलिस टीम पर दो फायर कर दिए। इस दौरान उसका मोटरसाइकिल गिर गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी से .30 बोर की पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। मनप्रीत मोगा के गांव कपूरा में 19 फरवरी को हुई एक हत्या में शामिल था। 26 फरवरी 2025 को जगराओं के राजा ढाबा पर हुई फायरिंग में भी इसका हाथ था।


