केजरीवाल के निजी सहायक और ओएसडी विभव कुमार को जेड प्लस सुरक्षा देने के पंजाब सरकार के फैसले पर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने उठाए सवाल

पंजाब के पैसे का दुरुपयोग कर रही मान सरकार – मजीठिया

अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने जारी वीडियो में कहा- पंजाब के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है।

लेकिन अगर विभव कुमार को कोई खतरा है तो दिल्ली सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए। पंजाब के लोगों के पैसे की कीमत पर सुरक्षा क्यों दी जा रही है। बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा- अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक और ओएसडी विभव कुमार को जेड प्लस सुरक्षा देने के पंजाब सरकार के फैसले की मैं कड़ी निंदा करता हूं।

जेल में रहकर आया विभव- मजीठिया

वीआईपी कल्चर खत्म करने के नाम पर मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस ले ली गई। जिससे उनकी हत्या हो गई। जब उन्हें जरूरत थी तब उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई। मजीठिया ने कहा- सीएम भगवंत मान की क्या मजबूरी थी कि दिल्ली निवासी विभव कुमार को पंजाब में सुरक्षा देनी पड़ी। मजीठिया ने आरोप लगाया है कि विभव बहन-बेटियों से दुराचार के आरोप में जेल से बाहर आया है, ऐसे व्यक्ति को जेड प्लस सुरक्षा देने का क्या मतलब है।

मजीठिया बोले- अगर बिभव को कोई खतरा तो दिल्ली पुलिस देती सुरक्षा

मजीठिया ने आगे कहा- Z+ सिक्योरिटी का मतलब है कि 60 से 70 पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। जोकि 24 घंटे तैनात रहते हैं। वहीं, घर परिवार के अन्य सदस्यों के लिए सुरक्षा अलग से होती है। इसमें पंजाब सरकार का लाखों रुपए का खर्च आएगा। इसका खर्च पंजाब के लोगों की जेब में से जाएगा। कर्ज में डूबा पंजाब किसी गैर-पंजाबी की सुरक्षा पर पैसा क्यों खर्च करे?।

मजीठिया ने आगे कहा- अगर विभव कुमार को सुरक्षा चाहिए तो दिल्ली पुलिस को उनकी सुरक्षा करनी चाहिए। पंजाब पुलिस को यह जिम्मेदारी क्यों दी गई?। पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। पुलिस थानों पर हमले हो रहे हैं। लोगों के घरों पर ग्रेनेड हमले हो रहे हैं, लेकिन पुलिस का पूरा ध्यान दिल्लीवासियों की सुरक्षा पर है।

Share This Article
Leave a comment