सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों ने जाना प्रशासनिक तंत्र: ‘A DAY WITH CP AND DC’ पहल से उड़े सपनों को नए पंख

अखंड केसरी ब्यूरो :- पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थियों के सपनों को नई उड़ान देने के उद्देश्य से ‘ए डे विद डीसी एंड सीपी’ नामक एक विशेष पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत जालंधर जिले के बारहवीं कक्षा के परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के साथ एक पूरा दिन बिताने का अवसर मिला। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था की बारीकियों को नज़दीक से समझा। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार एक IAS और IPS अधिकारी अपने-अपने विभागों में जनहित से जुड़े कार्यों को अंजाम देते हैं। छात्रों ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का दौरा कर वहां की कार्यशैली और निरीक्षण प्रक्रिया को जाना। साथ ही, पुलिस कमिश्नर ने छात्रों को सुरक्षा व्यवस्था, सामुदायिक पुलिसिंग और पुलिस विभाग के कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। डॉ. हिमांशु अग्रवाल के साथ 12वीं कक्षा की गैर-चिकित्सा संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं माधवी सलारिया (99%), शाक्षी (98.60%) और अमनप्रीत कौर (98.40%) शामिल थीं। इन छात्रों ने न सिर्फ अपनी मेहनत से मिसाल कायम की, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था को समझकर भविष्य में देश सेवा का सपना भी संजोया। यह पहल विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें नेतृत्व और सेवा की दिशा में मार्गदर्शन देने का कार्य कर रही है।

Share This Article
Leave a comment