चंडीगढ़ । शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने आठ बैंकों को पत्र लिखकर 12 खातों में हुए करोड़ों रुपये के लेन-देन का रिकॉर्ड तलब किया है। अलग-अलग बैंक खातों से जिन जाली कंपनियों, फर्मों और लोगों के बीच जो लेन-देन हुआ है, विजिलेंस उनका पता लगा रही है। इनमें कुछ खाते जाली कंपनियों, फर्मों, मजीठिया परिवार, उनके करीबियों और अन्य लोगों के बैंक खाते शामिल हैं।
विजिलेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मजीठिया की पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर फर्मों व कंपनी में शेयर, संपत्ति और हिस्सेदारी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। अब बैंकों से मांगे रिकॉर्ड के जरिये इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त, हिस्सेदारी और मुनाफे को भी खंगाला जाएगा।मजीठिया की कंपनियों में करोड़ों के ट्रांजेक्शन


