सीएम मान ने ट्वीट से विपक्ष पर साधा निशाना, कहा सुनील जाखड़, सुखबीर बादल, बाजवा, वड़िंग…कोई थोड़ी बहुत शर्म नाम की चीज घर से लेकर निकलते हो या नहीं…

पंजाब में सतलुज यमुना लिंक  नहर और अन्य मुद्दों पर सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। पिछले कल शिरोमणि अकाली दल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का बहस के लिए चैलेंज स्वीकार करते हुए उनके घर के बाहर कुर्सी लगा कर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि वह डर कर मध्य प्रदेश भाग गए हैं। लेकिन बुधवार सुबह-सुबह ही मुख्यमंत्री ने विरोधियों को जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के नेताओं पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ट्वीट में कहा कि सुनील जाखड़, सुखबीर बादल, बाजवा, वड़िंग…कोई थोड़ी बहुत शर्म नाम की चीज घर से लेकर निकलते हो या नहीं। एसवाईएल नहर का चांदी की कस्सी से टक लगाते वक्त फोटो में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बलराम जाखड़ भी खड़े हैं। उन्होंने आग लिखा कि हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने विधानसभा में एसवाईएल नहर का सर्वे करवाने के लिए इजाजत देने पर पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तारीफ की थी। मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल को चैलेंज करते हुए लिखा है कि वह गुरुग्राम में होटल ओबराय की फर्द साथ में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि जहां तक पानी का सवाल है आप फिक्र न करें। उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे तो उनकी ड्यूटी ही अकसर खेत में खाल (सुआ, छोटी नहर) पर चक्कर लगाने की लगती थी कि खाल में कहीं कोई गड्‌ढा न पड़ जाए। ड्यूटी अब भी परमात्मा ने उनकी खाल पर ही लगाई है, पर इस बार खाल का नाम सतलुज है। उन्होंने सभी विरोधियों को चैलेंज करते हुए कहा कि वह 1 नवंबर को कुर्सी (सत्ता) के लिए किए गए अपने पुरखों के कुर्सीनामे जरूर लेकर आएं। ताकि मेरे वतन के लोग भी जान सकें कि कुर्बानी देने की बात करने वालों ने उनकी कितनी बार कुर्बानी ली है।

Share This Article
Leave a comment