पंजाब कांग्रेस में कलह : प्रताप सिंह बाजवा के 78 सीटों से 18 पर लाने के बयान पर भड़के नवजोत सिद्धू

चंडीगढ़/अखंड केसरी ब्यूरो

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर कलह हो गई है। पिछले दिनों बठिंडा के गांव महिराज में हुई रैली के दौरान नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्रियों कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था। इस पर विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने टिप्पणी की।  बाजवा ने कहा कि नवजोत सिद्धू जब कांग्रेस के प्रधान थे तो वे पार्टी को 78 सीटों से 18 पर ले आए। वे अपना अलग अखाड़ा न बनाएं। पार्टी की रैलियों में शिरकत करें।
इसके बाद नवजोत सिद्धू भी मैदान में आए और सोशल मीडिया पर बाजवा को जवाब दिया। सिद्धू ने कहा कि आप इंडिया गठबंधन की राजनीति को खारिज करते हुए कहते हैं कि इस गठबंधन के राजनीतिक फैसले को कांग्रेस हाईकमान लागू नहीं करेंगे, तो ये कोई अलग अखाड़ा नहीं है। अगर सिद्धू ने कहा कि मैं हाईकमान के साथ खड़े होकर पंजाब के लिए लड़ूंगा तो ये अलग अखाड़ा कैसे बन गया? सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस के 78 से 18 विधायकों की जिम्मेदारी आप पर है ना कि अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर। सिद्धू की लूट खत्म करने का पंजाब एजेंडा खारिज करके आपने दलित कार्ड खेला।

Share This Article
Leave a comment