एक साल से शंभू व खनाैरी सीमा पर धरना दे रहे किसानों की केंद्र सरकार से अहम वार्ता आज

एमएसपी की कानूनी गारंटी व अन्य मांगों को लेकर किसान पिछले एक साल से शंभू और खनाैरी सीमा पर मोर्चा लगाकर बैठे हैं। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। अब सभी की नजरें आज होने वाली बैठक पर टिकी हैं।

एमएसपी की कानूनी गारंटी व अन्य मांगों को लेकर एक साल से शंभू व खनाैरी सीमा पर धरना दे रहे किसानों की आज केंद्र सरकार से अहम वार्ता होगी।  चंडीगढ़ में होने वाली इस वार्ता में किसान संगठनों के 28 सदस्य शामिल होंगे। उनके साथ खनाैरी में 80 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल भी रहेंगे। वहीं, दोपहर लगभग 3 बजे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी किसानों के साथ बैठक करने चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। वहीं किसान मजदूर मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल नेता सरवन सिंह पंधेर की अगुवाई में चंडीगढ़ पहुंच गया है। केंद्र और किसानों के बीच सेक्टर-26 में बैठक होगी।

हालांकि हरियाणा की भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) और भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) इस वार्ता से दूर रहेंगे। दोनों संगठनों के अध्यक्षों का कहना है कि उनका खनौरी सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगों को पूरा समर्थन हैं, लेकिन वे प्रदर्शन का हिस्सा नहीं है।

आंकड़ों के साथ अपनी बात रखेंगे किसान

दूसरी ओर, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बैठक में केंद्र की तरफ से कौन शामिल होगा। हालांकि 18 जनवरी को केंद्र के अधिकारियों से खनौरी में हुई बैठक में मंत्री स्तर के नेता के शामिल होने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि किसान नेता अपनी मांगों को प्रभावी ढंग से रखने के लिए पूरी तैयारी के साथ बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने विभिन्न कृषि विशेषज्ञों के साथ विमर्श करके आंकड़े जुटाए हैं, जो एमएसपी और कर्ज माफी के लिए आवश्यक बजट का विवरण पेश करेंगे। उनको उम्मीद है कि यह बैठक सकारात्मक परिणाम लाएगी। वहीं, इस बैठक से एक दिन पहले शंभू बाॅर्डर पर किसानों की महापंचायत हुई। इस बैठक में किसानों की अगली रणनीति पर चर्चा की गई।

डल्लेवाल डाॅक्टरों की निगरानी में जाएंगे

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि डल्लेवाल शुक्रवार सुबह 11 बजे एंबुलेंस में चंडीगढ़ के लिए रवाना  होंगे। वार्ता के दाैरान भी वह डाॅक्टरों की निगरानी में रहेंगे। वहीं, वीरवार को उनको आमरण अनशन 80वें दिन में पहुंच गया। शुक्रवार को रवाना होने से पहले खनौरी सीमा पर उनकी महापंचायत की बैठक होगी, जिसे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल संबोधित करेंगे।

हमें कमेटी में शामिल होने का कोई प्रस्ताव नहीं आया : रतन मान व गुरनाम चढ़ूनी

भाकियू (टिकैत) के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की कमेटी केंद्र से बातचीत करेगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने उनके संगठन को आंदोलन में शामिल करने के लिए किसी तरह की पहल नहीं की। अगर पहल होती तो जरूर विचार किया जाता। वहीं, भाकियू (चढूनी)के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं आया है। जब उन्होंने इस बारे में पूछा तो कहा गया कि यह उनका अपना प्रदर्शन है। इसी वजह से वे प्रदर्शन में शामिल नहीं है। हालांकि, उनकी मांगों का पूरा सहयोग करेंगे।

Share This Article
Leave a comment