#WATCH | On the two-day winter session of the Punjab Assembly session beginning today, Congress MLA Amarinder Singh Raja Warring says, "This should have been a 15-20 day session. We will try to raise all important issues in this session…" pic.twitter.com/YaxQ5QQyR2
— ANI (@ANI) November 28, 2023
चंडीगढ़/ अखंड केसरी ब्यूरो
16वीं पंजाब विधानसभा का पांचवां सत्र शुरू हो गया है। सीएम भगवंत मान सदन में पहुंच गए हैं। दो दिवसीय इस सत्र में राज्य सरकार तीन वित्त विधेयकों समेत हाल ही में कैबिनेट बैठक में पारित किए प्रस्तावों को मंजूरी देगी। मंगलवार दोपहर 2 बजे दिवंगतों को श्रद्धांजलि के साथ सत्र शुरू हुआ। शीतकालीन सत्र पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि यह सत्र 15-20 दिन का होना चाहिए था। हम इस सत्र में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को संकेत दिए कि सरकार विधानसभा सत्र में अनेक लोकहित के बिल पारित करने का जा रही है। हालांकि उन्होंने इन बिलों का खुलासा नहीं किया। माना जा रहा है कि महिलाओं को 1000 रुपये महीना और गन्ना किसानों के लिए नए दाम पर सदन में मुख्यमंत्री कोई बयान दे सकते हैं।


