गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान: सृष्टि की रचना ब्रह्मा जी ने की है, लेकिन पंजाब के चुनाव का आकलन ब्रह्मा जी भी नहीं कर पाएंगे

चंडीगढ़। पंजाब में 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कहा जाता है कि सृष्टि की रचना ब्रह्मा जी ने की है, लेकिन पंजाब के चुनाव का आकलन ब्रह्मा जी भी नहीं कर पाएंगे।

मुझे आशा है कि चुनाव आते-आते पंजाब की जनता एक अच्छा निर्णय लेगी और एक बहुमत वाली सरकार बनेगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

अमित शाह का यह जवाब दिल्ली में एक निजी मीडिया नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में तब आया, जब उनसे पूछा गया कि पंजाब में अगले चुनाव में भाजपा की क्या भूमिका रहेगी। क्या भाजपा अकाली दल के साथ चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “सृष्टि की रचना ब्रह्मा जी ने की है, लेकिन पंजाब के अगले चुनाव का आंकलन ब्रह्मा जी भी नहीं कर पाएंगे। जनता एक अच्छा निर्णय लेगी और एक बहुमत वाली सरकार बनेगी।” हालांकि अकाली दल पर कोई बात नहीं की।

खालिस्तान पर बोले- हम ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने का काम करेंगे

जब अमित शाह से पूछा गया कि भारत में खालिस्तान की गतिविधियां बढ़ रही हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि इसे रोकना पंजाब सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। हालांकि, केंद्र सरकार की भी यह जिम्मेदारी है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी नाम से देश को तोड़ने की बात करता है, तो उसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने का काम करेंगे, और भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है

Share This Article
Leave a comment