पंजाब सरकार ने विजिलेंस के मुख्य निदेशक को बदल दिया है। आईपीएस सुरिंदर पाल सिंह परमार जो पहले एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर पंजाब के पद पर तैनात थे अब उन्हें विजिलेंस चीफ डायरेक्टर बनाया गया है।



चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस विभाग में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने विजिलेंस के चीफ डायरेक्टर जी नागेश्वर राव पद से हटा दिया है। जी नागेश्वर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी जगह अब एसपीएस परमार को विजिलेंस ब्यूरो के चीफ की जिम्मेदारी दी गई है।
लगभग दो महीने पहले ही जी नागेश्वर ने विजिलेंस के चीफ डायरेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया था। ऐसे में इतने कम समय में ही बड़ा फेरबदल कर सुरिंदर पाल सिंह परमार को विजिलेंस चीफ डायरेक्टर बनाया गया है। सुरिंदर पाल सिंह परमार 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस सुरिंदर पाल सिंह परमार पहले एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर पंजाब के पद पर तैनात थे।
Sign in to your account