मोगा पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, आठ पिस्टल, 16 कारतूस और एंडेवर कार बरामद

बदमाशों से बरामद हथियार। - फोटो : सोशल मीडिया

चंडीगढ़/अखंड केसरी ब्यूरो
पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। मोगा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 8 पिस्तौल, 16 कारतूस और एक एंडेवर कार भी बरामद की गई है। सभी आरोपी इसी कार में सवार थे। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पुलिस की इस बड़ी कामयाबी की जानकारी साझा की है।  डीजीपी ने पोस्ट कर बताया कि मोगा पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियारों की सप्लाई के नेटवर्क को तोड़ते हुए इस गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश से हथियार की सप्लाई करते थे। डीजीपी ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश बंबीहा गैंग के गैंगस्टर लक्की पटियाल के लिए काम करते हैं। लक्की पटियाल चंडीगढ़ के गांव खुड्डा लाहौरा का रहने वाला है जो कि इस समय विदेश में है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, मामले की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य कई मामलों को लेकर खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment