चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के मठारू थाने ने पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा, जो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी सुपरहिट गाने गाकर आ चुकी हैं, के साथ धोखाधड़ी की कोशिश के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया है। पंजाब महिला अध्यक्ष राज लाली गिल के निर्देश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राज लाली गिल ने संज्ञान लेते हुए कहा कि पिंकी धालीवाल ने सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की है। उन्हें कई सालों से उनका बकाया नहीं दिया गया। उन्हें कंपनी से बंधुआ बनाकर रखा गया और धमकाया जाता रहा। कल (शनिवार) पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई और एक आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है।


