चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने अब 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को कई विभागों, कॉरपोरेशन व बोर्डों के चेयरमैन, डायरेक्टर और मेंबर नियुक्त किए हैं। 31 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम ऑफिस से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
सीएम ने सभी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा है, “रंगला पंजाब” टीम में आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं कि सभी अपनी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे। आने वाले दिनों में और वॉलंटियर्स को भी जिम्मेदारियां मिलेंगी। प्यार और विश्वास बनाए रखें। जबकि विपक्ष दलों ने इन नियुक्तियों के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि गैर पंजाबियों को कई पदों की जिम्मेदारी सौंपी है।
यहां देखें आदेश की कॉपी


