पंजाब: कई जिलों और विभागों में कार्यरत IAS-PCS अधिकारियों के तबादले; कई अफसरों की जिम्मेदारी बढ़ी

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने गुरुवार को कई जिलों और विभागों में कार्यरत IAS और PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 9 वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासनिक प्रणाली को और अधिक सुदृढ़, प्रभावशाली व उत्तरदायी बनाना है।

आईएएस अधिकारियों में हुए प्रमुख तबादले

  • अरविंद कुमार एमके (IAS) को डायरेक्टर, ट्रेजरी एंड अकाउंट्स के अतिरिक्त अब स्कूल शिक्षा विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी तथा डायरेक्टर जनरल, स्कूल एजुकेशन का प्रभार सौंपा गया है।
  • गिरीश दयालान (IAS) को अब रजिस्ट्रार, कोऑपरेटिव सोसाइटीज बनाया गया है। वे पहले स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में डायरेक्टर जनरल थे।
  • हरप्रीत सिंह सूदन (IAS) को स्पेशल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) के साथ-साथ अब स्पोर्ट्स और यूथ सर्विसेज विभाग का डायरेक्टर तथा उच्च शिक्षा विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

PCS अधिकारियों के प्रमुख तबादले

  • राकेश कुमार पोपली (PCS) को अब एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी के साथ-साथ ग्रेटर मोहाली एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (GMADA), SAS नगर का एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया है।
  • अमित सरीन (PCS) को जॉइंट सेक्रेटरी, डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर के साथ-साथ पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है।
  • अंकुर महिंद्रो (PCS) को एसडीएम मुकेरियां बनाया गया है।
  • विकास हीरा (PCS) को लुधियाना एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी का अतिरिक्त मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है।
  • हरजोत कौर (PCS), जो फिरोजपुर में असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) थीं, अब पटियाला की एसडीएम होंगी।
  • गुरदेव सिंह धाम (PCS), जो पटियाला के एसडीएम थे, अब फिरोजपुर में मुख्यमंत्री के फील्ड अधिकारी और असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) का कार्यभार संभालेंगे।

पढ़ें सरकार की तरफ से जारी आदेश

Share This Article
Leave a comment