चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने गुरुवार को कई जिलों और विभागों में कार्यरत IAS और PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 9 वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासनिक प्रणाली को और अधिक सुदृढ़, प्रभावशाली व उत्तरदायी बनाना है।
आईएएस अधिकारियों में हुए प्रमुख तबादले
- अरविंद कुमार एमके (IAS) को डायरेक्टर, ट्रेजरी एंड अकाउंट्स के अतिरिक्त अब स्कूल शिक्षा विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी तथा डायरेक्टर जनरल, स्कूल एजुकेशन का प्रभार सौंपा गया है।
- गिरीश दयालान (IAS) को अब रजिस्ट्रार, कोऑपरेटिव सोसाइटीज बनाया गया है। वे पहले स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में डायरेक्टर जनरल थे।
- हरप्रीत सिंह सूदन (IAS) को स्पेशल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) के साथ-साथ अब स्पोर्ट्स और यूथ सर्विसेज विभाग का डायरेक्टर तथा उच्च शिक्षा विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
PCS अधिकारियों के प्रमुख तबादले
- राकेश कुमार पोपली (PCS) को अब एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी के साथ-साथ ग्रेटर मोहाली एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (GMADA), SAS नगर का एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया है।
- अमित सरीन (PCS) को जॉइंट सेक्रेटरी, डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर के साथ-साथ पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है।
- अंकुर महिंद्रो (PCS) को एसडीएम मुकेरियां बनाया गया है।
- विकास हीरा (PCS) को लुधियाना एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी का अतिरिक्त मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है।
- हरजोत कौर (PCS), जो फिरोजपुर में असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) थीं, अब पटियाला की एसडीएम होंगी।
- गुरदेव सिंह धाम (PCS), जो पटियाला के एसडीएम थे, अब फिरोजपुर में मुख्यमंत्री के फील्ड अधिकारी और असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) का कार्यभार संभालेंगे।
पढ़ें सरकार की तरफ से जारी आदेश


