पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप बाजवा आज पुलिस के समक्ष नहीं हुए पेश : वकीलों ने मोहाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात

चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद मुश्किलों में घिर गए हैं। मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बाजवा के खिलाफ बीएनएस की धारा 197 (1) (डी) और 353 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, पुलिस उन्हें आज दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन बाजवा के वकीलों ने मोहाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की है। साथ ही कहा कि वह आज पेश नहीं हो सकते है। ऐसे में उन्हें एक दिन का समय दिया जाए। इवहीं, अधिकारियों ने इस चीज पर सहमति जता दी गई। वकीलों का कहना है कि अभी तक जमानत याचिका नहीं लगाई है। हालांकि केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें समन भेजा दिया, उस समय घर पर नहीं थे। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी के विधायक और सांसद बाजवा के समर्थन में आ गए हैं।

उन्होंने सरकार की इस कार्रवाई को गलत बताया है। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम और गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सरकार को घेरते हुए पूछा कि लॉरेंस का लाइव इंटरव्यू जेल के अंदर से किया गया था। क्या उस चैनल के एंकर से इस बारे में सूत्र पूछा गया था।

Share This Article
Leave a comment