चंडीगढ़ । तख्त श्री पटना साहिब ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल को तनखइया घोषित कर दिया है। तख्त के इस फैसले से सुखबीर बादल की मुसीबतें बढ़ गई हैं। तख्त पटना साहिब की ओर से बीस दिनों के भीतर सुखबीर को पेश होने के आदेश दिए गए थे। सुखबीर ने आदेशों का पालन नहीं किया था।
जानकारी के अनुसार तख्त श्री पटना साहिब ने सुखबीर बादल को एक मुद्दे पर दो बार स्पष्टीकरण के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। बाद में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के आग्रह करने पर उन्हें 20 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया, परंतु सुखबीर बादल फिर भी तख्त के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। इस पर तख्त ने उन्हें तनखइया घोषित कर दिया।
श्री अकाल तख्त साहिब घोषित कर चुका है तनखइया
इससे पहले पिछले साल अगस्त में श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर सिंह बादल को तनखइया घोषित किया गया था। अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर बादल को अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई पंथक गलतियों के लिए दोषी माना गया था। धार्मिक सजा के ताैर पर उन्हें सेवादार और जूते-बर्तन साफ करने को कहा गया था।
सेवा के दाैरान हुआ था हमला
दिसंबर 2024 में जब सुखबीर श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से दी गई धार्मिक सजा भुगतने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे तो एक व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी थी। हालांकि वे बाल बाल बच गए थे। पुलिस ने आरोपी नारायण सिंह चाैड़ा को गिरफ्तार कर लिया था।