चंडीगढ़/ अखंड केसरी ब्यूरो
पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को बड़ा झटका लगा है. राज्य सरकार की रिवीजन एप्लिकेशन पर सुनवाई करते हुए जलालाबाद अदालत ने खेहरा का दो दिन का पुलिस रिमांड दिया है. 12 अक्टूबर को दोबारा अदालत में पेशी होगी। पुलिस सुखपाल सिंह खेहरा को जलालाबाद कोर्ट में ही पेश करेगी। गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के फायरब्रांड विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को ड्रग्स मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था। साल 2015 के ड्रग तस्करी मामले में खेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद जलालाबाद अदालत ने गुरुवार को खेहरा को दो दिन की पुलिस रिमांड दी थी और उन्हें फाजिल्का में सीआईए स्टाफ कार्यालय में रखा गया था। पुलिस सात दिन की रिमांड मांग रही थी। खेहरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की थी और उन्हें खैरा के खिलाफ आप सरकार की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के बारे में अवगत कराते हुए उनसे हस्तक्षेप की मांग की थी।


