एक जून को आखिरी चरण में होगी पंजाब की 13 लोकसभा सीटों की वोटिंग, चार जून को आएंगे नतीजे

चंडीगढ़/अखंड केसरी ब्यूरो

चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। देश में सात चरण में चुनाव होंगे। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और अंतिम चरण के लिए मतदान एक जून को होगा। नतीजे चार जून को आएंगे। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए में अंतिम चरण में चुनाव होंगे। पंजाब और चंडीगढ़ में एक जून को मतदान होगा। चुनाव तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार नया प्रयोग किया जा रहा है। जो भी हमें सख्ती से करना होगा, हम करेंगे। हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। वहां टीवी, सोशल मीडिया, वेब कास्टिंग, 1950 हेल्पलाइन और शिकायत पोर्टल होगा। निगरानी के लिए हर जिले के ऐसे कंट्रोल रूम में एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। जिन लोगों के पास गैर जमानती वॉरंट हैं और जो हिस्ट्रीशीटर्स हैं, उन पर देशभर में कार्रवाई की जा रही है। जो लोग तीन साल से किसी एक जिले में पदस्थ हैं, उन्हें बदलने को कहा गया है। जहां भी वॉलंटियर और अनुबंध पर लोग काम कर रहे हैं, उन्हें चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा।

लोकसभा चुनाव का शेड्यूल
पहला चरण: 19 अप्रैल
दूसरा चरण : 26 अप्रैल
तीसरा चरण : 7 मई
चौथा चरण : 13 मई
पांचवां चरण : 20 मई
छठा चरण : 25 मई
सातवां चरण : 1 जून
नतीजे: 4 जून 2024

Share This Article
Leave a comment