अफगान हैंडलर्स से जुड़े दो नशा तस्कर गिरफ्तार

न्यूज डेस्क

डीजीपी गाैरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार सुखदीप सिंह पहले 2020 में अपहरण के एक मामले में शामिल था और मई 2024 से जमानत पर बाहर था।

एसएएस नगर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है और दो लोगों सुखदीप सिंह और कृष्ण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डेढ़ किलो हेरोइन जब्त की गई और दिल्ली में स्थित अफगान हैंडलर्स का पर्दाफाश किया गया, जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल से जुड़े थे। डीजीपी गाैरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार सुखदीप सिंह पहले 2020 में अपहरण के एक मामले में शामिल था और मई 2024 से जमानत पर बाहर था। दोनों आधी आस्तीन वाली जैकेट में हेरोइन छिपाकर वाहनों में तस्करी करते थे।

Share This Article
Leave a comment