धान खरीद पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिए बड़े फैसले: पंजाब में बनेंगे क्लस्टर, आरओ फीस में बढ़ोतरी

मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि प्रदेश की मंडियों में अब तक 24 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है। इसमें से 22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। मंडियों से अब तक 4.12 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हुई है।

चंडीगढ़, न्यूज डेस्क

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में धान खरीद को लेकर बैठक हुई। बैठक के बाद मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि प्रदेश की मंडियों में अब तक 24 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है। इसमें से 22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। मंडियों से अब तक 4.12 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हुई है। इसके एवज में 4 हजार करोड़ की भरपाई की जा चुकी है।

सीएम ने बैठक में चार अहम फैसले लिए

1. आरओ फीस 50 रुपये से 10 रुपये की गई।
2. बीआरएल के तहत जिन शेलर्स पर कोई केस, कोर्ट केस या सीबीआई या अन्य जांच एजेंसी की कोई शिकायत पेंडिंग है वह अपनी सिस्टर कम्पनी या गारंटेड या गारंटर के जरिये काम कर सकता है, इससे पंजाब में 200 नए शेलरो को जगह मिलेगी।

3. नए मिलर्स को भी पुराने वालों की तरह ही पर्याप्त मात्रा में धान उठान का मौका दिया जाएगा।
4. अब हर जिले में क्लस्टर बनेगा। कोई भी मिलर अपने क्लस्टर के अंतर्गत कही से भी धान उठा सकेगा।

Share This Article
Leave a comment