पंजाब में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में पुलिस जवान की पगड़ी में गोली लगी है। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ है।
तरनतार/संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब के तरनतारन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ तरनतारन में पट्टी के गांव परिंगड़ी के पास हुई। बताया जा रहा है कि 2 बदमाश लूटपाट कर भाग रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। भागते हुए बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस घटना में एक पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बच गई। क्योंकि बदमाशों की फायरिंग में एक गोली पुलिसकर्मी की पगड़ी के ऊपर से निकल गई और उसकी पगड़ी गिर गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है। उसके पैर पर गोली लगी है। आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह के तौर पर हुई है। वहीं दूसरा आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया। उसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी से हथियार भी बरमाद हुआ है।
एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मारुति कार में सवार दो लुटेरे एक अन्य कार सवार से पिस्तौल के दम पर 10 हजार रुपये छीन कर भाग रहे हैं। सूचना मिलने पर तुरंत थाना हरिके पुलिस ने लुटेरों का पीछा करना शुरू किया। गांव जिंदावाला के नजदीक लुटेरे कार से बाहर निकाल कर नजदीक एक बाग में घुस गए।
पुलिस जवान जब उनके पीछे गए तो उनमें से एक लुटेरे ने देसी कट्टे से गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें से एक गोली एक पुलिसकर्मी की पगड़ी को छुते हुए निकल गई, जिससे कर्मचारी बाल बाल बचा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। गोली एक लुटेरे की टांग में लगी, जो घायल हो गया और उसका दूसरा साथी फरार हो गया। घायल लुटेरे की पहचान अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है, जबकि उसका फरार साथी गुरुभेज सिंह है, जिसकी तलाश की जा रही है।


