किसान जत्थेबंदियों ने छह दिसंबर को शंभू बॉर्डर से बिना ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के शांतिपूर्वक दिल्ली कूच का एलान किया था, लेकिन अब किसान जत्थेबंदियों ने रणनीति बदली है। शुक्रवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसानों को बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ शंभू व खनौरी बॉर्डरों पर पहुंचने का आह्वान किया है। पंधेर ने कहा कि 26 नवंबर को खनौरी बॉर्डर और छह दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर बड़े इकट्ठ किए जाएंगे।
दरअसल 26 नवंबर को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं। वहीं, छह दिसंबर को शंभू बॉर्डर के जरिये किसानों का दिल्ली कूच का कार्यक्रम तय है। ऐसे में पंधेर के इस बड़े एलान से जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है। इसी साल फरवरी महीने में जब किसानों ने शंभू व खनौरी बॉर्डरों से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ दिल्ली कूच करने की कोशिश की थी, उस समय हरियाणा पुलिस व किसानों के बीच जबरदस्त टकराव हुआ था। एक युवक की मौत हो गई थी, कई घायल भी हुए थे। ऐसे में अब इस तरह की नौबत न आए, इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी कोशिश करेगा।
मामले पर पूरा गौर किया जा रहा- डीसी
पटियाला की डीसी प्रीति यादव ने कहा कि इस मामले पर पूरा गौर किया जा रहा है। बैठक में व्यस्त होने की बात कहकर आगे कुछ कहने से इन्कार कर दिया। इस मौके पर पंधेर ने रिश्वत मामले में अमेरिका में गौतम अदाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।