पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की रिहाई न होने पर किसानों ने बड़ा एलान कर दिया है। किसान पंजाब सीएम भगवंत मान की कोठी का घेराव कर धरना देने की चेतावनी दी है।
पटियाला/न्यूज डेस्ककिसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए जाने और अब तक उन्हें छोड़े न जाने से किसान जत्थेबंदियों भड़क गई हैं। किसान नेताओं ने वीरवार को खनौरी बॉर्डर पर बैठक कर एलान किया कि 1 दिसंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही इसी दिन देश भर में किसान व मजदूर जत्थेबंदियों की ओर से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के पुतले फूंके जाएंगे।


