किसानों का प्लान B तैयार : डल्लेवाल की रिहाई न होने पर भड़के किसान, एक दिसंबर को सीएम मान की कोठी का घेराव

पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की रिहाई न होने पर किसानों ने बड़ा एलान कर दिया है। किसान पंजाब सीएम भगवंत मान की कोठी का घेराव कर धरना देने की चेतावनी दी है।

पटियाला/न्यूज डेस्ककिसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए जाने और अब तक उन्हें छोड़े न जाने से किसान जत्थेबंदियों भड़क गई हैं। किसान नेताओं ने वीरवार को खनौरी बॉर्डर पर बैठक कर एलान किया कि 1 दिसंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही इसी दिन देश भर में किसान व मजदूर जत्थेबंदियों की ओर से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के पुतले फूंके जाएंगे।

यही नहीं किसान नेताओं ने कहा कि जरूरत पड़ी तो डीएमसी लुधियाना का भी घेराव किया जाएगा। किसानों ने मांग की कि डल्लेवाल को जल्द मोर्चे में वापस लाया जाए। उधर खनौरी बॉर्डर पर वीरवार को किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडा का आमरण अनशन तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। किसानों ने दावा किया कि डीएमसी में डल्लेवाल ने भी खाना छोड़ रखा है।
किसान नेता सुरजीत सिंह फूल और काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि किसान जत्थेबंदियों की सभी 12 मांगें केंद्र की मोदी सरकार से थी, इनका पंजाब या फिर हरियाणा सरकारों से कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद इसके सीएम भगवंत मान ने केंद्र की बी टीम के तौर पर काम करते हुए डल्लेवाल को गिरफ्तार कराया। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर भगवंत मान किसानों के मसलों में अपनी टांग अड़ा रहा है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि 1 दिसंबर को संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी के घेराव के दौरान किसानों की ओर से सीएम की माता को खास तौर से उलाहना दिया जाएगा, जिन्होंने पंजाब में आप सरकार के बनने पर वादा किया था कि मान हर वर्ग के कल्याण के लिए काम करेंगे।

खनौरी जैसा एक्शन शंभू बॉर्डर पर होने की आशंका

किसान नेताओं ने कहा कि इस एक दिन के एक्शन के बाद फिर शंभू बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। छह दिसंबर को शंभू बॉर्डर से होते हुए किसानों ने दिल्ली के लिए कूच करना है। ऐसे में जत्थेबंदियों को पूरी आशंका है कि पंजाब सरकार खनौरी बॉर्डर जैसा एक्शन शंभू बॉर्डर पर भी कर सकती है। इसलिए शंभू बॉर्डर पर किसानों की गिनती बढ़ाई जाएगी।

दो दिसंबर को दिल्ली कूच को लेकर होगी बैठक

किसान नेताओं ने बताया कि दो दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर दोनों जत्थेबंदियों की ओर से साझी बैठक की जाएगी, जिसमें छह दिसंबर के दिल्ली कूच को लेकर रणनीति तय की जाएगी। फूल व कोटड़ा ने साफ किया कि किसान अपने स्टैंड पर अडिग हैं। हर हाल में दिल्ली कूच किया जाएगा। इसके लिए किसान अपनी जान कुर्बान करने के लिए भी तैयार हैं। किसानों को रोकने की सूरत पर बी प्लान भी तैयार किया जाएगा।

किसान सचेत और एकजुट 

किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ शंभू बॉर्डर के एक हिस्से को हथौड़े से तोड़ा गया है। यह किसानों को आगे जाने देने के लिए रास्ता खोला गया है या फिर कूच करते किसानों को रोकने के लिए अपनी गाड़ियां आगे लाने को किया गया है। यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि यह सरकार की साजिश भी हो सकता है। लेकिन किसान सचेत हैं और एकजुट भी हैं।

Share This Article
Leave a comment