एक तरफ शंभू बॉर्डर पर पंजाब के किसान धरने पर बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को अंबाला पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर धारा-144 लागू कर दी है। किसानों के दिल्ली मार्च से ठीक दो दिन पहले अंबाला पुलिस ने यह आदेश जारी करते हुए शंभू बॉर्डर पर नोटिस भी चस्पा किया है।
पटियाला/न्यूज डेस्क
हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है। हरियाणा के अंबाला पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शंभू बॉर्डर बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं, जो छह दिसंबर को दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू करेंगे। इससे दो दिन पहले ही अंबाला पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी है। अंबाला पुलिस प्रशासन की तरफ से शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू किए जाने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।


