डल्लेवाल के समर्थन में आज किसान निकालेंगे कैंडल मार्च, 30 दिसंबर को पंजाब बंद करने का ऐलान

आज देशभर के किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में कैंडल मार्च निकालेंगे। इसके अलावा किसानों ने 30 सितंबर को पंजाब बंद करने का ऐलान किया है।

Jagjit singh dallewal hunger strike Update: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन 29वें दिन भी जारी है। हालांकि, उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। आज उनके अनशन के सपोर्ट में देश-भर के किसान कैंडल मार्च निकालेंगे। इसके अलावा 26 दिसंबर को तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं 30 सितंबर को पंजाब बंद करने का ऐलान किया गया है।

दरअसल, जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। खबरों की मानें, तो सोमवार को डॉक्टरों की रिपोर्ट में यह बात निकलकर सामने आई कि उनके शरीर में जो क्षति हो रही है, उसकी भरपाई करना काफी मुश्किल हो जाएगा। वहीं बारिश की वजह से मोर्चे पर खड़ी ट्रॉलियों में पानी टपक रहा है। लेकिन, किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है।

आज निकाला जाएगा कैंडल मार्च

खबरों की मानें, तो आज यानी मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे देशभर के किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में कैंडल मार्च निकालेंगे। इसके अलावा 26 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जिला और तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है। किसान नेताओं ने किसान दिवस पर ये भी ऐलान किया कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, टैक्सी यूनियनों की बैठक बुलाई गई है।

किसान नेताओं ने बताया कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के दौरान मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी। उन्होंने ये कहा कि किसान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

SKM की आज होगी बैठक 

बता दें कि किसानों को दोनों मोर्चों पर बैठे 10 महीने से ज्यादा समय हो गया है। इस बीच मंगलवार को ये भी फैसला लिया जाएगा कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) इस आंदोलन का कैसे सहयोग करेगा। खबरों की मानें, तो इसकी रणनीति तैयार करने को लेकर SKM और SKM गैर राजनीतिक के बीच एक हफ्ते में दूसरी बार मीटिंग चंडीगढ़ में होने जा रही है। हालांकि, इससे पहले 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुई SKM की बैठक में फैसला लिया गया था कि मोर्चा सीधा इस आंदोलन में शामिल नहीं होगा।

Share This Article
Leave a comment