जालंधर (सुखविंदर सुखी):- जालंधर में ट्रैवल एजेंटों और इमिग्रेशन कार्यालयों द्वारा की जा रही ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में, एक और मामले में जालंधर के पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा ने सख्त कार्रवाई करते हुए The Visa House इमिग्रेशन के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इससे ठगी का शिकार हुए लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है। पीड़ितों का कहना है कि “The Visa House” वास्तव में “The ठगी हाउस” बन चुका है। वे वीज़ा हासिल करने के इरादे से इस इमिग्रेशन कंपनी के पास गए थे, लेकिन उनके साथ लाखों रुपये की ठगी हो गई।
जालंधर में भोले-भाले लोगों को कनाडा भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप
पुलिस कमिश्नर के आदेशों के तहत, CIA स्टाफ ने The Visa House के संचालक सुरिंदर सहगल उर्फ कन्हैया, जो कि रमेश सहगल का पुत्र है और जेपी नगर के निवासी हैं, के साथ-साथ उनकी पार्टनर रश्मि सचदेवा, जो वडाला रोड स्थित पाल्म रॉयल सोसाइटी में रहती हैं, के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन दोनों पर भोले-भाले लोगों को कनाडा भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप है। इंस्पेक्टर सुरिंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इमिग्रेशन कंपनी के कर्मचारी कनाडा जाने के इच्छुक लोगों से 1 लाख से सवा लाख रुपये तक वसूलते थे, लेकिन उन्हें विदेश नहीं भेजते थे। कई शिकायतें मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है और पीड़ितों को गवाह के रूप में पेश किया गया है।
पहले भी अपने ही स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज
गौरतलब है कि कन्हैया सहगल पहले ओल्ड सब्जी मंडी मार्केट में मोबाइल का कारोबार करते थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने के लिए इमिग्रेशन का धंधा शुरू किया। कन्हैया और उनकी साथी रश्मि सचदेवा पर पहले भी अपने ही स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज हो चुका है। अब, गिरफ्तारी से बचने के लिए ये दोनों पुलिस अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश कर रहे हैं।
ठगी का शिकार हुए लोगों को पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा पर पूरा भरोसा
अब देखने वाली बात यह होगी कि कन्हैया और रश्मि सचदेवा की गिरफ्तारी कब तक होती है। क्या पुलिस इन दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल होगी? सूत्रों के अनुसार, ये दोनों इतने शातिर हैं कि वे लाखों रुपये की रिश्वत देकर पुलिस अधिकारियों के साथ सेटिंग करने की कोशिश कर सकते हैं ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। लेकिन ठगी का शिकार हुए लोगों को पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा पर पूरा भरोसा है। उन्हें यकीन है कि पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्याय दिलाएगी।


