


पठानकोट। पठानकोट में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती बस से धुआं उठने लगा। चालक ने बस को रोका तो उसमें अचानक आग लग गई। एचआरटीसी की बस में आग लगने से सवारियों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बस से आग की लपटें उठने लगी। बस में धुआं फैल गया और अफरा-तफरी में बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया।
हिमाचल रोडवेज की बस पंजाब के अमृतसर से हिमाचल के हारसीपतन जा रही थी। हादसा मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब पठानकोट-जालंधर बाईपास पर हुआ। वहीं, एचआरटीसी डीपो के कर्मचारियों का कहना है कि उक्त बस अमृतसर से हारसीपतन जा रही थी और जब वे पठानकोट से करीब 15 यात्री लेकर बस चालक निकला तो एकदम से बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी।
बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका और सवारियों को तुरंत बाहर निकाला। ऐसे में ड्राइवर ने दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर करीब 20 मिनट बाद काबू पाया। राहत की बात यह रही है कि इस घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि बस में आग लगने से यात्रियों की जान हलक में आ गई थी। कुछ यात्री अपने सामान को लेकर परेशान भी दिखे। क्योंकि यात्रियों का सामान बस के अंदर छूट गया था और उन्हें जल्दी में बस से बाहर निकाला गया था।
Sign in to your account