पहले हथियारों के साथ और फिर थाने के अंदर जाते बनाई रील, पुलिस ने की पूछताछ तो मांगी माफी

लुधियाना /अखंड केसरी ब्यूरो

हथियारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर पुलिस की तरफ से पूर्ण तौर पर पाबंदी है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग लाइक्स के चक्कर में ऐसे वीडियो अपलोड करते हैं। लुधियाना की एक युवती ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की थी। पहले उसने हथियार के साथ वीडियो बनाई और उसके बाद थाना हैबोवाल में जाते समय वीडियो बनाई। वीडियो तो बनाई ही साथ ही उस पर गाना लगा दिया कि बिंदी जोहल बांगूं फिरदा मैं एयरपोटा ते, कम नित दा ही हुंदा ए कचहरी कोटा ते, होण नहीं ओ देंदा मैंनू अंदर वकील, खास मेरा रहंदा जालंधर वकील। इसके बाद पुलिस ने इस वीडियो के जरिए युवती का पता लगाया और उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया। इसके बाद उसने पुलिस विभाग से माफी मांगी। पुलिस ने उक्त युवती की वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी है। युवती द्वारा एक छत पर खड़े होकर तेजधार हथियार से अपने वीडियो बनाने के बाद रात के समय थाने में जाते हुए वीडियो बनाई थी और अपलोड कर दी थी। जिसके बाद ये रील तेजी से वायरल हुई। थाने की रील वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जांच शुरू की गई। इसके बाद पुलिस उस लड़की तक पहुंची जिसने रील बनाई थी। उससे जब पुलिस कर्मचारियों ने रील बनाने की वजह पूछी तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी। मामला पुलिस के सीनियर अधिकारियों के ध्यान में आया। इसके बाद युवती ने लुधियाना पुलिस कमिश्नर के सोशल मीडिया पेज पर थाने में और हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर डाली रील के लिए माफी मांगी।  युवती ने कहा कि उसका नाम तनु है। तनु ऑफिशियल नाम से उसका इंस्टाग्राम पर पेज है। लड़की ने कहा कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ हैबोवाल थाना में कंप्लेंट लिखवाने आई थी। इसी दौरान उसने एक वीडियो बनाकर अपने पेज पर अपलोड की। इससे पहले एक वीडियो हथियार के साथ थी। दोनों वीडियो काफी वायरल हुई, जो मेरी गलती थी। आगे से कभी ऐसी वीडियो नहीं बनाऊंगी। जिससे किसी को एतराज हो। लुधियाना पुलिस कमिश्नर के पेज पर लड़की की वीडियो शेयर की गई है। उसमें पुलिस ने दिखाया कि पहले युवती ने किस तरह रील बनाई, लेकिन जब उसे वेरिफाई किया गया तो फिर उससे कैसे माफी मंगवाई।

Share This Article
Leave a comment