6.5 किलो ड्रग्स और एक पिस्तौल बरामद, पाकिस्तान से मंगवाता था ड्रग्स
अमृतसर/संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पांच नशा तस्कर गिरफ्तार किए हैं, जिनमें एक आरोपी अंतरारष्ट्रीय हेरोइन तस्कर भी है। पुलिस जिला अमृतसर देहाती की तरफ से लगातार अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने गांव बल लंबे दरिया से फरेको मसीह पुत्र लाली मसीह और अर्ष मसीह निवासी गांव कुरालिया को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 32 बोर का देसी पिस्तौल, एक मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के तार हथियारों की अवैध तौर पर तस्करी करने वाले गिरोह के साथ जुड़े हुए हैं। थाना रमदास में केस दर्ज कर पूछताछ जारी है। इस मामले में और भी कई खुलासे होने की संभावना है।
पकड़ा गया हथियार तस्कर फरेको मसीह के खिलाफ पहले अमृतसर सिटी के थाना मजीठा रोड में वाहन चोरी का केस दर्ज है। जेल में उसकी मुलाकात अपराधियों के साथ हुई और जेल से बाहर आते ही हथियारों का तस्कर बन
गया।
एसएसपी अमृतसर देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने सूचना के अधिकार पर अलग-अलग गांव में नाशक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी तरह थाना लोपोके पुलिस ने सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर मलकीत सिंह निवासी गांव बच्चीविंड और बलजिंदर सिंह उर्फ तोता निवासी गांव मक्खनपुरा से 2 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
एक अन्य मामले में थाना लोपोके पुलिस द्वारा गुरभेज सिंह निवासी गांव कक्कड़ कलां को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्कर है। पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर सप्लाई करता है। उसके कब्जे से 3 किलो हेरोइन, दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए मोबाइल से नशा तस्करी में शामिल भारत और पाकिस्तान के कई तस्करों का खुलासा हो सकता है। थाना घरिंडा की पुलिस ने भी तस्कर जगरूप सिंह उर्फ साजन निवासी गांव धन्नोए कला नजदीक अटारी बॉर्डर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान एक किलो 498 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
एसएसपी चरणजीत सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा पकड़े तस्कर बलजिंदर सिंह उर्फ तोता के खिलाफ एक साल पहले थाना रोपड़ में नशा तस्करी का केस दर्ज है। गुरभेज सिंह के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स के मोहाली स्थित थाने में 2 साल पहले नशा तस्करी का केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा हथियार तस्कर फरेको मसीह के खिलाफ भी एक केस दर्ज है।