चंडीगढ़/अखंड केसरी न्यूज नेटवर्क
पंजाब में धुंध का कहर जारी है। साथ ही बढ़ती ठंड ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। पंजाब में मंगलवार को अत्यधिक कोहरा छाने से विजिबिलिटी की समस्या बनी रही। सुबह साढ़े पांच से आठ बजे तक गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, बरनाला, लुधियाना, जालंधर, मोगा समेत कई जिलों में विजिबिलिटी घटकर शून्य तक पहुंच गई। तो वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब में घनी धुंध होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है। कोहरे की वजह से सड़क पर वाहन रेंगते नजर आ रहे है।इतना ही नहीं मंगलवार को कोहरे की वजह से अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुआलालंपुर की 2 उड़ानें भी रद्द की गई। जबकि दिनभर 27 घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रि-शेड्यूल किया गया।


