जमानत मिलने के दो दिन बाद आशु रविवार शाम को जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद आशु का लुधियाना स्थित घर पहुंचने पर परिवार व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। फूलों की बारिश की गई।
लुधियाना/संवाद न्यूज एजेंसी
टेंडर घोटाले में फंसे पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को दो दिन पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है। साथ ही ईडी से जुड़े मामले में भी उन्हें जमानत दी थी। जमानत मिलने के दो दिन बाद आशु रविवार शाम को जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद आशु का लुधियाना स्थित घर पहुंचने पर परिवार व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। फूलों की बारिश की गई।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भारत भूषण आशु ने कहा कि भगवान का शुक्रिया करता हूं। क्योंकि सच्चाई की जीत हुई है। क्योंकि झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता। आशु ने कहा कि आने वाले दिनों में वह राजनीति के बारे में चर्चा करेंगे। उनपर जो झूठे केस दर्ज हुए थे वह रद्द हो गए हैं। इस पर भी वह अपनी बात रखेंगे।
बता दें कि लुधियाना नगर निगम चुनाव में आशु की पत्नी को हार का सामना करना पड़ा है। इस पर आशु ने कहा कि चुनाव मेरी गैरमौजूदगी में हुए हैं। जबकि चुनाव से पहले जमानत मंजूर हो गई थी। सभी को पता है कि मुझे चुनाव वाले दिन अंदर क्यों रखा गया। चुनाव से अगले दिन मुझे देरी से छोड़ा गया। इससे सभी को समझ आ जाता है। लोग समझदार है। हार-जीत चलती रही है। आशु ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ हूं।