पंजाब में लोगों का फ्री में इलाज कराने की अरविंद केजरीवाल ने ली गारंटी

पटियाला/अखंड केसरी ब्यूरो

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सोमवार को पटियाला पहुंचे और माता कौशल्या अस्पताल के अपग्रेडेशन का नींव पत्थर रखा। पटियाला से पंजाब के 14 सरकारी जिला अस्पतालों की अपग्रेडेशन की भी शुरुआत हुई। 1906 में स्थापित किए गए सरकारी माता कौशल्या अस्पताल को अपग्रेड करके मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा, क्योंकि यहां रोजाना की ओपीडी करीब 1500 मरीजों की है। यह अस्पताल करीब 20 लाख की आबादी को चिकित्सा सेवाएं मुहैया करा रहा है। मेडिकल, आर्कीटैक्ट, लोक निर्माण और सिविल व बिजली विंग, जल सप्लाई व सेनीटेशन विभागों की ओर से माता कौशल्या अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों की परेशानियों का विश्लेषण कर रिपोर्ट के आधार पर कायाकल्प किया जा रहा है। रैली से पहले सीएम मान ने ट्वीट किया-आज पंजाब के लोगों के लिए खास दिन है…आज से हम अपनी स्वास्थ्य क्रांति की गारंटी को और बढ़ाते हुए 550 करोड़ की लागत से पंजाब के अस्पतालों को अपग्रेड करने का अभियान शुरू कर रहे हैं… जिसकी शुरुआत मैं और हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करेंगे। हम पुनर्निर्मित माता कौशल्या अस्पताल पंजाब के लोगों को समर्पित करेंगे। मान ने ट्वीट के साथ  अस्पताल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।  पंजाब भर के कंप्यूटर अध्यापकों ने सरकार की वादा खिलाफी से परेशान होकर आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। कंप्यूटर अध्यापकों ने सोमवार को पटियाला में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में काली झंडियां दिखाकर विरोध जताने का एलान किया है।

Share This Article
Leave a comment