सुखबीर बादल से मुलाकात के बाद हरजिंदर धामी का यू टर्न : SGPC प्रधान पद से इस्तीफा लिया वापस

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद से एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उन्हें मनाने की कोशिशें जारी थीं।

होशियारपुर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने यू टर्न ले लिया है। मंगलवार को अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उन्हें मनाने पहुंचे। इसके बाद धामी ने कहा कि वे तीन-चार दिन में अपना पद संभाल लेंगे।
एसजीपीसी की एग्जीक्यूटिव कमेटी की तरफ से सोमवार को धामी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया था। इसके बाद धामी से मिलने पहुंचे एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्यों को धामी ने एक-दो दिन में इस बारे में फैसला लेने की बात कही थी। मंगलवार दोपहर सुखबीर बादल धामी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और दोनों के बीच हुई बैठक के बाद धामी ने पद दोबारा संभालने की बात कही।
Share This Article
Leave a comment