शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद से एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उन्हें मनाने की कोशिशें जारी थीं।
होशियारपुर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने यू टर्न ले लिया है। मंगलवार को अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उन्हें मनाने पहुंचे। इसके बाद धामी ने कहा कि वे तीन-चार दिन में अपना पद संभाल लेंगे।
एसजीपीसी की एग्जीक्यूटिव कमेटी की तरफ से सोमवार को धामी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया था। इसके बाद धामी से मिलने पहुंचे एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्यों को धामी ने एक-दो दिन में इस बारे में फैसला लेने की बात कही थी। मंगलवार दोपहर सुखबीर बादल धामी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और दोनों के बीच हुई बैठक के बाद धामी ने पद दोबारा संभालने की बात कही।