आमरण अनशन : अगर मेरी मौत हुई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी: डल्लेवाल ने PM को लिखी चिट्ठी, खून से किए साइन

अगर मेरी मौत हुई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। यह बात खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में लिखी है।

चंडीगढ़/न्यूज डेस्क

हरियाणा-पंजाब की सीमा पर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने अपने खून से हस्ताक्षर किए हैं। डल्लेवाल ने लेटर में लिखा कि या तो 2011 में किया वादा पूरा करें या फिर मेरी कुर्बानी लेने के लिए तैयार रहें। अगर मेरी मौत हुई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।

वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन वीरवार को 17वें दिन भी जारी रहा। अनशन की वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि अब डल्लेवाल का शरीर ही उनके शरीर को खाने लगा है। किडनी, लिवर बहुत कमजोर हो चुके हैं। किसी भी समय किडनी और लिवर फेल हो सकता है। वहीं हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है। डल्लेवाल कैंसर के मरीज भी हैं और उन्होंने भोजन के अलावा दवाएं भी खाना बंद कर दी है।

डल्लेवाल का 12 किलो वजन हुआ कम

डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है। उनका वजन 12 किलो कम हो गया है। ऐसे में डॉक्टर्स 24 घंटे उनकी स्वास्थ्य जांच के लिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डल्लेवाल की सेहत पर पल-पल की नजर बनाए हुए हैं।

हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

इधर, दूसरी तरफ डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने एक जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि जल्द से जल्द डल्लेवाल के अनशन को खत्म करवाया जाए। साथ ही मांग की गई है की डल्लेवाल को जरूरी डॉक्टरी सहायता देने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाएं। उनकी मांग है कि जल्द इस मामले की सुनवाई की जाए।

Share This Article
Leave a comment