धरना दे रहे किसानों के लिए बारिश बनी आफत
एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। हालत यह हो गई है कि उनके अंग कभी भी फेल हो सकते हैं। वहीं सोमवार को बारिश की वजह से धरने पर बैठे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।
खन्नौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन सोमवार को 28वें दिन में दाखिल हो गया। डल्लेवाल की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। चेकअप करने वाली डॉक्टरों की टीम के मुताबिक किसी भी समय डल्लेवाल का कोई भी आर्गन फेल हो सकता है, क्योंकि लगातार भूखे रहने से उनके शरीर में काफी कमजोरी आ गई है। लीवर व किडनी पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। शूगर व बीपी लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है। ऐसे में डल्लेवाल को जल्द अस्पताल व आईसीयू की जरूरत है। सोमवार को डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पटियाला की डीसी प्रीति यादव और सांसद अमर सिंह पहुंचे।
धरना दे रहे किसानों के लिए बारिश बनी आफतएमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। हालत यह हो गई है कि उनके अंग कभी भी फेल हो सकते हैं। वहीं सोमवार को बारिश की वजह से धरने पर बैठे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।मौसम की मार से पीछे नहीं हटेंगे किसानलंगर का सामान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रखाडल्लेवाल की सेहत की कर रहे मॉनीटरिंग- डीसी