जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक : कभी भी फेल हो सकता है ऑगर्न

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानतीं पटियाला की डीसी प्रीति यादव।

धरना दे रहे किसानों के लिए बारिश बनी आफत

एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। हालत यह हो गई है कि उनके अंग कभी भी फेल हो सकते हैं। वहीं सोमवार को बारिश की वजह से धरने पर बैठे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।

खन्नौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन सोमवार को 28वें दिन में दाखिल हो गया। डल्लेवाल की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। चेकअप करने वाली डॉक्टरों की टीम के मुताबिक किसी भी समय डल्लेवाल का कोई भी आर्गन फेल हो सकता है, क्योंकि लगातार भूखे रहने से उनके शरीर में काफी कमजोरी आ गई है। लीवर व किडनी पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। शूगर व बीपी लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है। ऐसे में डल्लेवाल को जल्द अस्पताल व आईसीयू की जरूरत है। सोमवार को डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पटियाला की डीसी प्रीति यादव और सांसद अमर सिंह पहुंचे।

उधर, बारिश के कारण खनौरी बॉर्डर पर तिरपालों से पानी टपकने के कारण कंबल, गद्दे व रजाइयां गीली हो गईं। यहां तक कि लंगर बनाने के लिए ईंधन के तौर पर रखी लकड़ियां भी गीली हो गईं हैं। बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं।

मौसम की मार से पीछे नहीं हटेंगे किसान

किसान गुरनाम सिंह ने कहा कि 13 फरवरी से किसान सड़कों पर बैठे हैं। पहले गरम लू के थपेड़ों का सामना किया और अब बारिश व कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। लेकिन किसान तैयार हैं और मौसम की इस मार से किसान पीछे नहीं हटेंगे और यहीं डटे रहेंगे।
Kisan Andolan Dallewal condition is critical rain becomes problem for protesting farmers at Khanauri border

लंगर का सामान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रखा

सुबह बारिश शुरू होने के बाद किसान अपने गद्दों, रजाइयों, कंबलों आदि को पानी से बचाने की जद्दोजहद में जुट
गए। लंबी-लंबी बांस की लाठियों की मदद से तिरपालों से टपक रहे पानी को एक जगह इकट्ठा करके बाहर फेंकने का प्रयास किया जाने लगा। वहीं मंच तक पानी न पहुंच सके, इसके लिए बाल्टियों में मिट्टी भरकर लाई गई और इससे बट्ट बनाई गई। लंगर के सामान को तिरपालों से ढकी ट्रैक्टर-ट्रालियों में रखा गया। अमृतसर से आईं महिला सतनाम कौर ने कहा कि बारिश में सड़कों पर बैठना किसानों की मजबूरी है। अगर सरकार उनके हक किसानों को दे, तो क्यों किसान इस तरह से खराब मौसम में भटकने के लिए मजबूर हो।
Kisan Andolan Dallewal condition is critical rain becomes problem for protesting farmers at Khanauri border

डल्लेवाल की सेहत की कर रहे मॉनीटरिंग- डीसी

डल्लेवाल का हालचाल जानने पहुंची पटियाला की डीसी प्रीति यादव ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत प्रशासन व सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसलिए उनकी सेहत की लगातार मॉनीटरिंग के लिए प्रशासन की तरफ से डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। जब उनसे डल्लेवाल की सेहत कैसी है, इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में आप सिविल सर्जन से बात करें। लेकिन सिविल सर्जन ने कुछ कहने से इनकार कर दिया। उधर कांग्रेस के सांसद अमर सिंह ने डल्लेवाल की सेहत को लेकर केंद्र को घेरते कहा कि सरकार को जल्द किसानों की मांगें पूरी कर देनी चाहिए। वर्ना पंजाब अपना एक बड़ा किसान नेता गंवा बैठेगा। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष किसानों की मांगों को पूरे जोरदार ढंग से संसद में उठा रहा है।

Share This Article
Leave a comment