जालंधर देहात पुलिस ने साइबर ठगी के 3 मामले सुलझाए, 21.57 लाख रुपए पीड़ितों को लौटाए

Jalandhar/News Network

पंजाब के जालंधर में देहात पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 21.57 लाख रुपए की हुई साइबर ठगी के अमाउंट की रिकवरी की है। तीनों मामलों में रिकवरी के बाद पैसा पीड़ितों को लौटा दिया गया है। जालंधर देहात पुलिस के थाना साइबर क्राइम की एसएचओ अर्शप्रीत कौर की देखरेख में टीम बनाई गई थी। जिनकी देखरेख में ये केस सुलझाए गए।

एसपी बोली- तीन मामलों में पैसे लौटाएंगे

एसपी इन्वेस्टिगेशन जसरूप कौर बाठ ने बताया कि जालंधर के लाडोवाली रोड स्थित अर्जन नगर निवासी संजीव गुप्ता से 7.50 लाख रुपए की ठगी हुई थी। डीएसपी रशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने धोखाधड़ी के 5 लाख 40 हजार 517 रुपए को फ्रीज करने में सफलता हासिल की। मामले में एफआईआर दर्ज कर ये कार्रवाई की गई थी।

दूसरे मामले में जालंधर के सेठ हुकम चंद कॉलोनी निवासी संजीव महेंद्रू से 14.16 लाख रुपए की ठगी हुई। साइबर सेल की टीम ने पूरी रकम का पता लगाकर उसे फ्रीज कर दिया और बाद में पीड़ित को लौटा दिया। तीसरे मामले में आदमपुर के गांव कडियाना निवासी गगनदीप कौर से दो लाख रुपए की ठगी कर ली गई। आज सुबह न्यायालय से प्रत्यर्पण आदेश प्राप्त होने के बाद साइबर सेल की टीम ने शिकायतकर्ता को राशि वापस कर दी है।

एसएसपी बोले- हमारी टीमें और मामलों में भी कर रही जांच

एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि नागरिकों से आग्रह है कि वे साइबर अपराध की सूचना तुरंत 1930 पर कॉल करके या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करके दें। ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। एसएसपी खख ने कहा कि 2024 में साइबर धोखाधड़ी के पीड़ितों को 52 लाख 31 हजार 915 रुपए वापस किए हैं। जनता को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन लेनदेन करते समय सतर्क रहें और खुद को वित्तीय नुकसान से बचाए।

Share This Article
Leave a comment