पंजाब में श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 दिन की सरकारी छुट्टी

जालंधर/सुखविन्द्र सुखी

पंजाब में श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव यानी 12 फरवरी को छुट्टी रहेगी। इस दिन सरकारी स्कूल, सरकारी ऑफिस और अन्य हर प्रकार के बोर्ड ऑफिस बंद रहेंगे। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसला का समाज के लोगों ने स्वागत किया है।

बता दें कि 12 फरवरी को देशभर में श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी को लेकर यह फैसला लिया गया है। प्रकाश पर्व को लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों में 11 फरवरी को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जालंधर में 2 दिन मांस-शराब की दुकानें भी बंद रहेंगे

श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर 11 और 12 फरवरी को मीट और शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया था। डीसी जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा था कि 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव और इस संबंध में 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Share This Article
Leave a comment