युवक की मौत मामले में कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने लिया बड़ा एक्शन, थाना प्रभारी और कांस्टेबल किया सस्पेंड

जालंधर के कैंट थाने में तैनात थाना प्रभारी और कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। दोनों मुलाजिमों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ने यह एक्शन लिया है।

जालंधर। पंजाब के जालंधर में बीते दिनों युवक की मौत मामले में पुलिस वालों पर गाज गिरी है। मामले में पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए थाना कैंट के प्रभारी इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह और कांस्टेबल जसपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी अनुसार जालंधर कैंट में एक युवक ने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली थी। मामले में उक्त अधिकारियों पर पहले अवैध रूप से युवक को कस्टडी में लेने, फिर रिश्वत वसूलने और रिश्वत के पैसे लौटान की बात सामने आई थी। इस मामले में थाना प्रभारी और मृतक युवक की बहन साथ बातचीत की वीडियो भी सामने आई थी। वहीं दूसरी ओर परिवारिक सदस्यों ने कहा कि पुलिस वालों पर यह कार्रवाई सिर्फ दिलासा है। मृतक को इंसाफ के लिए उक्त आरोपी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए या फिर इन्हें जांच के बाद नौकरी से बर्खास्त किया जाना   चाहिए।

वहीं थाना प्रभारी को निलंबित किए जाने के बाद प्रभारी का चार्ज ड्यूटी अफसर एएसआई को सौंपा गया है ताकि काम होते रहें। नए थाना प्रभारी की नियुक्ति तक चार्ज एएसआई के पास रहेगा।

Share This Article
Leave a comment